गुवाहाटी। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा ने एक बार फिर अपने सेवा संकल्प का परिचय देते हुए एक सराहनीय कार्य किया। सम्मेलन की ओर से मारवाड़ी हॉस्पिटल, आठगांव स्थित ब्लड बैंक को दो आधुनिक ब्लड डोनेशन चेयर प्रदान की गईं। यह सहयोग शाखा के उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका एवं उनके परिवार की ओर से प्रदान किया गया।इस अवसर पर हॉस्पिटल परिसर में एक सादे, किन्तु गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के अध्यक्ष शरद जैन, सचिव किशोर साबू, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अगरवाला, सुपरिटेंडेंट डॉ. रोहित कुमार उपाध्याय एवं ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. अतुल अग्रवाल सहित पैरामेडिकल स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।समारोह को संबोधित करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक ने संस्था की दीर्घकालीन सेवा परंपरा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “मारवाड़ी सम्मेलन न केवल सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहा है, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में भी समय-समय पर सहयोग करता आया है। कोविड काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति, शीतल पेयजल मिशन और थैलेसीमिया रोगियों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर इसके ज्वलंत उदाहरण हैं।”मारवाड़ी हॉस्पिटल के अध्यक्ष शरद जैन ने भुवालका परिवार के इस योगदान के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “इस प्रकार की सहयोग भावना से न केवल ब्लड बैंक की कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को भी सीधा लाभ मिलता है।”चेयर समर्पणकर्ता प्रदीप भुवालका ने सम्मेलन और अस्पताल दोनों संस्थाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “हमारे परिवार को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हमें इस सेवा कार्य में योगदान देने का अवसर मिला। समाज के लिए कुछ कर पाना आत्मसंतोष का विषय है।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें