शिलांग। शिलांग मे पिछले 25 वर्ष पहले शिलांग दाधीच परिषद का गठन शिलांग में किया गया था जो लगातार शिलांग में महर्षि दधीचि रिषि का जन्मोत्सव आयोजन किया जा रहा है। शिलांग दाधीच परिषद के तत्वावधान में आगामी दिनांक 31 अगस्त रविवार को महर्षि दधीचि जन्मोत्सव धुमधाम के साथ मनाया जायेगा।
जिसके लिए शिलांग दाधीच परिषद की महिला मंडल की गुरुवार को श्री राजस्थानी विश्राम भवन में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें समाज की काफ़ी महिलाओं की उपस्थिति हुई जिसमें सभी ने महर्षि दधीचि जन्मोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अलग-अलग महिलाओं को कार्य सौंपा।
श्री राजस्थानी विश्राम भवन में आयोजित की गई मीटिंग में उपस्थित सभी महिलाओं ने एक दुसरी के विचारों पर सहमति जताई इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल की सजावट भव्य रुप में की जाऐगी एवं कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के द्वारा डांडिया नृत्य करते हुए मेहंदी वगैरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।
सभी महिलाओं ने एक-दूसरी सखी सहेलियों को धन्यवाद दिया एवं अपनी अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार दायित्व निभाने के लिए समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवाज़ को बुलंद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें