सोयल खेतान, रोहा
समस्त देश भर की भांति वृहतर रोहा में भाई बहनों के प्यार का त्यौहार रक्षा बंधन धुमधाम मनाने के साथ ही रोहा स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में भी आज रक्षा बंधन धुमधाम से मनाया गया ।ईस उपलक्ष में आज प्रात:मुरुली से शुभारंभ करने के साथ ही बि के सरिता बहन ने राखी के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ ही रोहा के विभिन्न प्रांतों से आये भाई बहनों को राखी बांधी और प्रसाद वितरण किया गया। रक्षा बंधन के उपलक्ष रोहा के विभिन्न प्रांतों से आये सैकड़ों पुरुष महिला युवक युवती और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,रोहा सेंटर के भाई बहन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें