रमेेश मुन्दड़ा
होजाई। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को जिला मुख्यालय श्रीमंत शंकरदेव नगर में मंत्री पीयूष हजारिका की उपस्थिति में होजाई जिला परिषद का गठन किया। जहां जुंती बोरा भगवती को अध्यक्ष और सुशीला मालाकार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। गौरतलब है कि जुंती बोरा भगवती ने काकी जिला परिषद से निर्विरोध जीत हासिल की है। संवाददाताओं से बात करते हुए जुंती बोरा भगवती ने अपनी संतुष्टि और खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि उनके लिए सभी जिला परिषद समान हैं और वह सभी को साथ लेकर जनता के हित लिए काम करेंगी। स्थानीय विधायक रामकृष्ण घोष ने कहा कि भाजपा ने बिना किसी समर्थन के जिला परिषद का गठन किया है और इस नए नेतृत्व में होजाई जिला परिषद विकास कार्यों को निरंतर जारी रखेगी। गौरतलब है कि होजाई जिला परिषद में 12 सदस्यों का बोर्ड है, जिसमें 7 सदस्य भाजपा के और 5 कांग्रेस के हैं। होजाई जिला परिषद के गठन के बाद, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर, मिठाइयाँ बाँटकर और रंग-गुलाल खेलकर अपनी जीत का जश्न मनाया। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस सदस्यों ने जिला परिषद के गठन को असंवैधानिक बताते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें