बीसीसीआई सचिव से मिला मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का प्रतिनिधि दल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बीसीसीआई सचिव से मिला मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का प्रतिनिधि दल

 


गुवाहाटी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महासचिव देवजीत सैकिया से मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार मूलक भेंट की। यह शिष्टाचार मुलाकात आगामी असम टी 20 क्रिकेट लीग 2.0 (लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट) के संदर्भ में हुई, जो दिसंबर 2025 एवं जनवरी 2026 के दौरान जजेज फील्ड में प्रस्तावित है।


प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला के मार्गदर्शन में सचिव सूरज सिंघानिया एवं प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया ने किया। गुवाहाटी टाउन क्लब स्थित कार्यालय में मुलाकात के दौरान श्री सैकिया का असम की परंपरा के अनुरूप फुलाम गमछा भेंट कर अभिनंदन किया गया।


इस अवसर पर सम्मेलन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य असम के स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है, ताकि प्रदेश की उभरती हुई प्रतिभाएँ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।


श्री सैकिया, जो वर्तमान में गुवाहाटी टाउन क्लब के महासचिव पद पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ने मारवाड़ी सम्मेलन के सामाजिक कार्यों एवं खेलों में सर्वसमाज की सहभागिता को सराहते हुए संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।


मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की यह पहल न केवल समाज सेवा और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक है, बल्कि खेलों के माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए अवसर और प्रोत्साहन का सेतु भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें