एल ओ जी हिंदी हाई स्कूल की प्रबंध समिति एवं अभिभावक बैठक सम्पन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

एल ओ जी हिंदी हाई स्कूल की प्रबंध समिति एवं अभिभावक बैठक सम्पन्न

 


गुवाहाटी। लालचंद ओंकारमल गोयंका (एल ओ जी) हिंदी हाई स्कूल के प्रबंध समिति की बैठक तथा विद्यार्थी के अभिभावक गणों की बैठक विद्यालय परिसर में रविवार को आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधान शिक्षक विद्या नाथ झा ने बैठक का शुभारंभ किया तथा अध्यक्ष सुभाष चंद्र कयाल ने बैठक की अध्यक्षता की। उपाध्यक्ष पंकज जालान ने गत एक महीने में विद्यालय में किए गए व्यक्ति विकास कार्यों की जानकारी दी। सभी को बताया गया कि विद्यालय में इलेक्ट्रिक सिस्टम का नवीनीकरण किया जा चुका है, पानी के फिल्टर, आर ओ लगवाया जा चुका है, नई पानी की टंकी लगवाई गई है। ब्लैक बोर्ड के स्थान पर व्हाइट बोर्ड हर क्लास में लग चुके हैं। बाथरूम आदि को दुरुस्त किया गया है। स्कूल की छत को ठीक किया गया है। हर कमरे में प्रयाप्त पंखे और रोशनी की व्यवस्था हो चुकी है। हर क्लास में दरवाजे लग गए हैं, खिड़कियां, डेस्क बेंच की मरम्मत हो चुकी है। पेस्ट कंट्रोल करवा लिया गया है। अध्यक्ष सुभाष चंद्र कयाल ने बताया कि समाज की सहायता से विद्यालय के इंफ्रा स्ट्रक्चर को ठीक करने का कार्य चल रहा है अभी काफी कार्य बाकी है उन्हें भी समाज के सहयोग से पूरा किया जाएगा। प्रधान शिक्षक विद्या नाथ झा ने अभिभावकों से अपील की की वह अपने बच्चों को रोज विद्यालय भेजें, विद्यालय में शिक्षक पूरी शक्ति से बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रस्तुत हैं और विकास का कार्य भी हो रहा है, बच्चे रोज आयेंगे तभी अच्छे विद्यार्थी बन पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें