सोयल खेतान,रोहा
रोहा पतंजलि आदर्श योग शिविर ने नवनियुक्त राज्यिक अनुसूचित जाति उन्नयन निगम के निर्देशक सुर्य दास और उप पौरपति अनिमा दास का अभिनंदन किया।
रोहा पंडित गोपीनाथ बरदलै विद्यापीठ स्थित शुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका सांस्कृतिक मंच पर रोहा पतंजलि आदर्श योग समिति के तत्वावधान में प्रत्येक दिन प्रात:5से 6बजे तक चलने वाले नि:शुल्क योग शिविर में आज रोहा निवासी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राज्यिक कार्यकारिणी सदस्य तथा नव नियुक्त असम राज्यिक अनुसूचित जाति उन्नयन निगम के निर्देशक सुर्य दास और शिविर में उपस्थित हुवी रोहा पौरसभा उप पौरपति अनिमा दास का एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन किया।साथ ही सुर्य दास और अनिमा दास ने पतंजलि योग समिति का धन्यवाद देते हुवे पतंजलि आदर्श योग समिति के उज्वल और विकास की कामना की।
ईस उपलक्ष में रोहा पतंजलि आदर्श योग समिति के प्रभारी कमल शर्मा,मुख्य योगाचार्य रामनिवास शर्मा,मुख्य सचिव विनोबा राजवंशी, सह युवा प्रभारी अरुप वैश्य, वित्त सचिव त्रैलोक्य मोहन नाथ सहित शिविर के सदस्य सदस्या उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें