बरपेटा रोड में झूलन महोत्सव का भव्य शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बरपेटा रोड में झूलन महोत्सव का भव्य शुभारंभ

 


बरपेटा से प्रमोद अग्रवाल

बरपेटा। श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी समिति द्वारा इस वर्ष भी झूलन महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हो रहा है।जिसका उद्घाटन असम के कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने अपने कर-कमलों से फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपार जनसमूह उपस्थित था।


उद्घाटन से पूर्व समिति के अध्यक्ष राधाकिशन चौधरी ने भगवान के विग्रह की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद कुमार अग्रवाल ने मंत्री श्री दास का फुलाम गामुछा से सम्मान किया।


समिति के सचिव भैंरू कुमार शर्मा ने सभा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मंत्री श्री दास का मारवाड़ी समाज से बचपन से गहरा संबंध है और वे हमेशा समाज के सेवा कार्यों में सहयोगी रहते हैं। व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर पधारने के लिए उन्होंने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।


अपने संबोधन में रंजीत कुमार दास ने झूलन महोत्सव की महत्ता बताते हुए कहा कि बचपन में हर घर में झूलन मनाया जाता था और वे स्वयं भी इस महोत्सव से जुड़े रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के दर्शन से भक्तों के मन में भक्ति भाव जागृत होता है और तन-मन की अशुद्धियां दूर होती हैं। उन्होंने बरपेटा रोड में धार्मिक आयोजनों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को संस्कार और संस्कृति की झलक बताया।


समिति के सलाहकार शिव रतन राठी ने समाज में नई पीढ़ी के चारित्रिक निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया और सभी वर्गों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच पर समिति के उपाध्यक्ष सुशील कुमार मोर, वरिष्ठ लेखक हरिकिशन महेश्वरी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुभाउ कुमार डागा तथा दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष अशोक चूड़ीवाल भी उपस्थित थे।


पांच दिवसीय इस भव्य आयोजन में कानपुर के कलाकारों एवं स्थानीय मारवाड़ी समाज के बच्चों द्वारा जीवंत झांकियों का मंचन किया जाएगा। इनमें शिव तांडव, सती द्वारा देह त्याग के उपरांत भगवान शिव का तांडव, तथा मां काली के तांडव नृत्य सहित अनेक झांकियां शामिल होंगी।


कार्यक्रम को क्या आयोजन में अन्य सहयोगियों में वासुदेव महेश्वरी, सह सचिव संजय घिड़िया, बालकृष्ण शर्मा, राहुल अग्रवाल, विनित हरलालका, कमल खेमका, मुरलीधर अग्रवाल, बिमल बुड़ाकीया, रवि प्रकाश अग्रवाल व कमल सराफ तथा धार्मिक महिला समिति की सदस्याओं ने सहयोग प्रदान किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें