सोयल खेतान, रोहा
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन(अभामामस)रोहा शाखा की बहनों ने पुलिस भाईयों की कलाई पर रक्षा सुत्र (राखी)बांध रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
शनिवार को देशभर की भांति वृहतर रोहा, चापरमुख में भी भाई बहनों के प्यार का त्यौहार रक्षा बंधन धुमधाम से मानाया जायेगा।ईसी क्रम में आज अभामामस,रोहा शाखा की सदस्या रोहा थाने में पहुंच रोहा थाना प्रभारी ज्योतिष कुमार नाथ सहित सभी पुलिस कर्मीयों की कलाई में राखी बांध शु स्वास्थ्य और मंगल की कामना करते हुवे रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुवे मिठाई से पुलिस भाईयों का मुँह मिठ्ठा कराया।ईस अवसर पर अभामामस,रोहा शाखा अध्यक्षा नितु शर्मा,सचिव सुनिता शर्मा, कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सरिता प्रजापत,सह सचिव सुमन प्रजापत, सदस्या रितु पोद्दार, ज्योति अग्रवाल खेतान, गंगा अग्रवाल, सविता शर्मा, राधा खेतान, माधुरी सेठीया, स्मिता पोद्दार,मधु खेतान, ईंदु अग्रवाल पूप्रमास प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विकास अग्रवाल सहित अभामामस की सदस्या उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें