तेजपुर। लायंस क्लब ऑफ तेजपुर ग्रेटर ने विद्यालयों में बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिलींग फैन वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम के तहत पीएम श्री सूर्योदयी उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेरीवाल्म को 10 सीलिंग फैन तथा ज्योति सुवारानी एलपी स्कूल, परुवा को 3 सीलिंग फैन प्रदान किए गए। सभी 13 सीलिंग पंखे क्लब के सदस्य एवं दानदाता लायन विशाल अग्रवाल के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राजीव जैन, क्लब सचिव लायन प्रणिता मेधी चांगकाकोटी, लायन कविता शर्मा, लायन मीनाक्षी गोस्वामी तथा दानदाता लायन विशाल अग्रवाल उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने लायंस क्लब के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सामाजिक कल्याण कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा—कि “हमारे विद्यालय की ओर से मैं लायंस क्लब ऑफ तेजपुर ग्रेटर का हृदय से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने उदारतापूर्वक सीलिंग फैन उपलब्ध कराए। यह सहयोग विशेषकर गर्मी के महीनों में हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। आपका शिक्षा और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण सराहनीय है और हम आपके प्रयासों की गहराई से प्रशंसा करते हैं।”लायंस क्लब ऑफ तेजपुर ग्रेटर समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण हेतु निरंतर सेवाभावी गतिविधियाँ संचालित करता आ रहा है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें