राजस्थान फाउंडेशन ने रूपकुंवर चौक नामकरण पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

राजस्थान फाउंडेशन ने रूपकुंवर चौक नामकरण पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

 


नौगांव। असम के नौगांव शहर के सबसे व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र ढाका पट्टी का नाम बदलकर रूपकंवर चौक रखने के ऐतिहासिक निर्णय पर राजस्थान फाउंडेशन, असम चैप्टर के अध्यक्ष श्री रतन शर्मा ने असम के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।


श्री शर्मा ने कहा कि यह नामकरण सभी असमवासियों की भावनाओं और संवेदनाओं का सम्मान करता है तथा बृहत्तर असमिया समाज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में राजस्थान मूल समुदाय कई दशकों से व्यापार कर रहा है और मूल असमिया समाज के साथ गहरी आत्मीयता बनाए हुए है।


उल्लेखनीय है कि सन् 1963 में गठित नौगांव राजस्थानी युवा संघ शहर की सक्रिय सामाजिक संस्थाओं में से एक है। क्षेत्र के मध्य में रूपकंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाल की प्रतिमा पहले से स्थापित है। शीघ्र ही राजस्थान फाउंडेशन, असम चैप्टर का एक प्रतिनिधिमंडल नौगांव जिला आयुक्त से मिलकर रूपकंवर चौक एवं आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण हेतु निवेदन करेगा।


राजस्थान फाउंडेशन, असम चैप्टर के मंत्री श्री शंकर बिड़ला ने कहा कि रूपकंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाल हम सबके प्रेरणास्रोत हैं। उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए संगठन असमिया भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण और विकास में अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा से निभाता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें