पूजा माहेश्वरी
नगांव। आज नगांव शहर के नेहरुवाली मैदान से जिला प्रशासन के तत्वावधान मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां से जोश-उत्साह के साथ देश भक्ति नारो की गुंज के बिच शे रैली आगे बढी और अंत मे रैली का समापन जिला आयुक्त कार्यालय मे हुआ । इस अवसर पर जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य देश भक्ति की भावना जन जन तक पहुंचाना और राष्ट्र ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस कार्यक्रम को सभी नागरिको को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पुलिस, केन्द्रीय पुलिस बल के जवान, विभिन्न स्कुलो के विद्यार्थि एंव काफी संख्या मे आम नागरिको ने भाग लिया । तिरंगा यात्रा मे देश भक्ति गीतो की गुंज से शहर गुंजायमान हो रहा था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें