मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की चौथी कार्यकारिणी बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की चौथी कार्यकारिणी बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

 



गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, गुवाहाटी की तीसरी कार्यकारिणी बैठक परशुराम भवन में उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा ने की। बैठक की शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसके पश्चात उपस्थित सदस्यों ने हाल ही में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने संगठन की विगत गतिविधियों और संपन्न परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा चलाए जा रहे स्थायी सेवा कार्यक्रम, जैसे कि मातृशक्ति दिवस पर विशिष्ट बहनों का सम्मान तथा "आनंद सबके लिए" अभियान के अंतर्गत जलाराम बापा मंदिर में असहाय बच्चों को भोजन करवाने का कार्य निरंतर चल रहा है।


अगस्त–सितंबर माह में प्रस्तावित कार्यों एवं नई परियोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके लिए विभिन्न संयोजिकाओं की नियुक्ति की गई ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से हो सके। साथ ही, अगस्त माह के सदस्यता विस्तार अभियान को गति देने के लिए सभी कार्यसमिति बहनों को प्रेरित किया गया कि वे अधिक से अधिक नई बहनों को संगठन से जोड़ें।


बैठक में मंत्री मंजू भंसाली ने हाल ही में संपन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया ने संगठन की आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा दिया।


कार्यक्रम में वरिष्ठ सलाहकार बहनों – श्रीमती सरला काबरा, सरोज मित्तल, मंजू पाटनी, शारदा केडिया और इंदिरा जिंदल – की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके अनुभव और मार्गदर्शन से बैठक को दिशा मिली।


इस अवसर पर उपाध्यक्ष रेखा गोयल, ज्योति शर्मा और रश्मि जैन, सहित कार्यसमिति की अन्य सक्रिय सदस्या – अलका अग्रवाल, प्रेमलता सिंघानिया, बीना चौरडिया, मीनू दुधोरिया, कविता जोगड़, सुचित्रा छाजेड़, ममता शर्मा, खुशबू मोर, अनीशा अग्रवाल और मधु हरलालका – ने बैठक में सहभागिता निभाई और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती विद्या कुंडलिया द्वारा प्रदान की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें