जीएसएचएमए का शपथविधि समारोह आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जीएसएचएमए का शपथविधि समारोह आयोजित

 

गुवाहाटी। गुवाहाटी सेनेटरी एंड हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन (जीएसएचएमए) के सत्र 2025-27 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गत रविवार की होटल विश्वरतन आयोजित किया गया। अध्यक्ष नारायण सिंह नरूका की अध्यक्षता में आयोजित शपथ विधि समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि महावीर जैन एवं विशिष्ट अतिथि राजकुमार शर्मा सहित संस्था के पूर्व अध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष नारायण सिंह नरूका ने अपना स्वागत संबोधन देते हुए संस्था के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान पूर्ण रूप से सहयोग दिया। इस दौरान श्री नरूका ने संस्था के सदस्यों को मोमेंटो देकर अभिनंदन भी किया। वही नारायण सिंह नरूका के कार्यकाल के दौरान हुए शानदार कार्यों के लिए संस्था की ओर से सामूहिक रूप से उनका अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात श्वेता सोमानी ने नवनियुक्त अध्यक्ष का परिचय पढ़ा एवं विशिष्ट अतिथि राजकुमार शर्मा ने सत्र 2025-27 के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष सिद्धार्थ नवलगड़िया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात नव नियुक्त अध्यक्ष सिद्धार्थ नवलगड़िया ने अपने संबोधन में संस्था को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने का रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने सदस्यता विस्तार से लेकर व्यवसाययों के लिए समय-समय पर विभिन्न तरह के जागरूकता से जुड़े सेमिनार आदि आयोजित करने पर बल दिया। साथी उन्होंने कई उप समितियां का भी गठन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की, जिसमें उपाध्यक्ष के रूप में अरविंद सायोटिया व सचिन खेतान, सचिव देवेश बजाज, संयुक्त सचिव पंकज केड़िया व सुमित झवर, कोषाध्यक्ष आशीष खाखोलिया के अलावा कार्यकारिणी समिति सदस्यों के रूप में विष्णु उपाध्याय, चेतन पारीक, दीपक खेमका, शैंकी बजाज, विवेक पारीक, विनय कुमार हरलालका, आशीष गोयल, गौरव सायोटिया, नितेश जैन, महावीर प्रसाद शर्मा, विकाश कोठारी, सुमित गोयल, रवि विजय, आयुष अग्रवाल तथा सुमित नरूका को कॉप्ट किया गया। इन सभी को पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने शपथ पाठ कराया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राजकुमार शर्मा ने अपने संबोधन में नई टीम को बधाई एवं शुभकामना देते हुए सदस्यता विस्तार एवं संगठन को सशक्त बनाने पर बोल दिया। वहीं मुख्य अतिथि महावीर जैन ने अपने संबोधन में व्यापारियों को भविष्य में आने वाली कई तरह की चुनौतियां एवं समय को देखते हुए व्यापार को किस तरह बढ़ाया जाए इस पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान सचिव शंकर बिडला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नवनियुक्त सचिव देवेश बजाज ने दिया। शपथ विधि समारोह में विभिन्न संस्थाओं से आए पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जीएसएचएमए के पूर्व अध्यक्षों एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया। जनसंपर्क अधिकारी पंकज केड़िया ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष सिद्धार्थ नवलगड़िया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें