गुवाहाटी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाने तथा श्रोताओं को साहित्यिक हास्य से भरपूर मनोरंजन प्रदान करने हेतु मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा द्वारा एक भव्य देशभक्ति व हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 13 अगस्त, बुधवार को माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर में शाम 5:00 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।कार्यक्रम के संयोजक राजेश जम्मड ने बताया कि यह आयोजन दो खंडों में विभाजित होगा – पहला खंड राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का होगा, जबकि दूसरा खंड हास्य-व्यंग्य से सराबोर रहेगा, जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर और हँसी से लोटपोट करेंगे।कार्यक्रम के सह-संयोजक संजय अग्रवाल, सुजीत बुखरेडिया और विश्वंभर शर्मा ने राइज प्लस को जानकारी दी कि इस विशेष कवि सम्मेलन में भाग लेने के लिए देशभर से प्रतिष्ठित कवियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें प्रमुख हैं:
योगेन्द्र शर्मा (भीलवाड़ा, राजस्थान) – वीर रस के प्रख्यात कवि जो देशभक्ति की भावना से भरपूर कविताएं प्रस्तुत करेंगे।
हरीश हिंदुस्तानी (नवलगढ़, राजस्थान) – राजस्थानी लहजे के जाने-माने हास्य कवि, जिनकी शैली जन-जन को गुदगुदाती है।
दीपक गुप्ता (फरीदाबाद, हरियाणा) – हास्य व्यंग्य के क्षेत्र में चर्चित नाम, जिन्हें "हास्य के बेताज बादशाह" कहा जाता है।
बुद्धि प्रकाश दाधीच और राजेश चेतन – श्रोताओं के चहेते, जो अपनी चुटीली शैली से कार्यक्रम में हास्य का रंग भरेंगे।
इन सभी कवियों का 12 अगस्त की रात्रि तक गुवाहाटी पहुंचने का कार्यक्रम तय है। आयोजकों के अनुसार इन कवियों को विशेष रूप से श्रोताओं की मांग पर आमंत्रित किया गया है।
सम्मेलन के प्रारंभ में कामरूप शाखा के उन बच्चों का सम्मान समारोह भी होगा, जिन्होंने हाल ही में सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। साथ ही, आयोजन के सफल संचालन में सहयोग देने वाले शुभचिंतक प्रायोजकों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
कामरूप शाखा के अध्यक्ष अजीत शर्मा ने जानकारी दी कि सभी गणमान्य अतिथियों को निमंत्रण पत्रों के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। निमंत्रण पत्र वितरण समिति ने यह सुनिश्चित किया है कि समाज की हर प्रमुख संस्था और उसके पदाधिकारियों तक आमंत्रण पहुँचे।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गठित सभी उप-समितियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पूर्णतया निर्वहन कर लिया है। मंच सज्जा, अतिथि सत्कार, तकनीकी प्रबंधन, स्वागत व्यवस्था और सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी आमंत्रित कवि और अतिथि देशभक्ति गीतों पर सामूहिक प्रस्तुति देंगे, जो निश्चित रूप से उपस्थित जनसमूह के हृदय में देशभक्ति की लहर भर देंगे।
कामरूप शाखा के सचिव अनुज चौधरी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व को एक साहित्यिक रंग देना है, जिसमें देशभक्ति और हास्य एक साथ गूंजेंगे।यह कवि सम्मेलन न केवल एक साहित्यिक संध्या होगी, बल्कि समाज को एकता, उल्लास और राष्ट्रप्रेम के सूत्र में बांधने वाला एक प्रेरणादायक प्रयास भी होगा। गुवाहाटीवासियों के लिए यह एक अविस्मरणीय शाम बनने जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें