तिहू में लायंस व लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी साउथ द्वारा मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

तिहू में लायंस व लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी साउथ द्वारा मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित


लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी साउथ और लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी साउथ ने आज तिहू में सफलतापूर्वक एक मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और लोगों में निवारक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। स्थानीय निवासियों की सक्रिय भागीदारी के साथ आयोजित इस शिविर में जोड़ों और गतिशीलता संबंधी समस्याओं के लिए फिजियोथेरेपी परामर्श, मोतियाबिंद पहचान हेतु नेत्र परीक्षण, हृदय रोगों की रोकथाम के लिए रक्तचाप जांच और जीवनशैली संबंधी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु मधुमेह जांच की गई। नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही इस शिविर ने नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता को भी रेखांकित किया, जिसे प्रतिभागियों ने बेहद सराहा। लायंस और लियो सदस्यों ने डॉक्टरों, स्वयंसेवकों और स्थानीय लोगों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें