सेकी अग्रवाल
आगामी बीटीसी चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करने के साथ साथ इलाके में आचार संहिता लागू हो गई हैं।राज्य चुनाव आयोग के अनुसार बीटीसी की ४० परिषदीय क्षेत्रों के लिए आगामी २२ सितंबर को चुनाव होगा तो वही २६ सितंबर को मतगणना होनी हैं।राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार २ सितंबर तक नामांकन पत्र भरा जा सकेगा,जिसकी जांच ४ सितंबर को होगी वहीं ६ सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लेने की के बाद ६ सितंबर की संध्या अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। २२ सितंबर को मतदान का कार्य प्रातः 7.30 बजे से शुरू होगा।वही जरूरत पड़ने पर 24 सितंबर को फिर से मतदान करवाया जा सकता हैं।चुनाव की मतगणना 26 सितंबर को होगी।वही 28 सितंबर के पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न कर ली जाएगी।बताते चले कि बीटीसी की 40 सीटों के 3359 मतदान केंद्र में इस बार कुल 26,57,937 मतदाता अपना मतदान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें