गुवाहाटी। पानबाजार स्थित असम पुलिस की क्राइम ब्रांच में कार्यरत अधिकारियों एवं जवानों की कलाई पर मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की सदस्यओं ने रक्षा सूत्र बांध कर उनके दीर्घायु की कामना की। महिला समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक अधिकारियों एवं जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें मिठाई व उपहार भेंट स्वरूप दिए गए। इस मौके पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी डॉ. देबोजीत नाथ ने महिला शाखा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिस बल न केवल मनोबल बढ़ता है बल्कि उनके पीछे समाज की बहनों की दुआएं भी होती है। इस दौरान क्राइम ब्रांच के एडीसीपी बिरंची कुमार बोरा, एसीपी हेमेन दास, एसीपी दीपक दास, सोनापुर के एसीपी निखिल राजखोवा सहित कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।
इस मौके पर शाखाध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा, सचिव मंजू भंसाली, कार्यक्रम संयोजिका मीनू दुधेड़िया, मधु हरलालका व बीना चोरड़िया, सलाहकार मंजू पाटनी, उपाध्यक्ष ज्योति शर्मा, निकिता सांखला, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलियां, प्रेमलता सिंघानिया आदि सदस्याएं मौजूद थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें