सोयल खेतान, रोहा
वर्ष 1944 में स्थापित एतिज्यमंडित नगांव महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के तौर पर स्वीकृति प्रदान करने के पस्चात प्रथम उपाचार्य के तौर पर डॉ हितेश डेका की नियुक्ति हो दायित्व ग्रहण करने के पस्चात आज मध्य असम कोच राजवंशी छात्र संघ के सचिव रातुल कुमार राजवंशी के नेतृत्व में नगांव जिला और रोहा आंचलिक समिति का एक प्रतिनिधि दल उपस्थित हो उपाचार्य डॉ हितेश डेका का जनगोष्टिय आवंसा (गमछा) उढाकर अभिनंदन किया। मध्य असम कोच राजवंशी छात्र संघ के सचिव रातुल कुमार राजवंशी ने कहा की नगांव महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के तौर स्वीकृति प्राप्त होने पर हम आनंदित है और शैक्षिक दिशा में विद्यार्थी काफी लाभांवित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें