आज लायंस क्लब सीकर द्वारा दो प्रोजेक्ट आयोजित किए गए.......श्री गोपीनाथ नंदी शाला में गौवंश और गौ माता को हरा चारा, दलिया सवा मणि का प्रसाद मणि शंकर काबरा परिवार द्वारा खिलाया गया.....वरिष्ठ सदस्य अशोक शर्मा ने बताया कि ....आवारा सांड,पशुओं द्वारा कई बार दुर्घटनाएं हो जाती है।ऐसे में सीकर में नंदी शाला एक अच्छी शुरुआत है।सरकार द्वारा भी इसमें ध्यान दिया जा रहा है।श्री गोपाल सोमानी ,गिरधारी पंसारी ने बताया कि जन्मदिन,और वर्षगांठ इत्यादि अवसरों पर गौशाला में प्रतिदिन परिवार आकर गौशाला के . परिसर में कार्यक्रम रखते है।जिससे बच्चों में सनातन के प्रति लगाव बढ़ता है.
इसी क्रम में दूसरे प्रोजेक्ट के रूप में लायंस क्लब की प्रेरणा से राउमावि चंदपुरा में टांक परिवार , जालान परिवार ,माथुर परिवार द्वारा सीमेंट बेंच लगाई गई..... शाला प्रधान श्रीमती सरिता जी ने लायंस क्लब द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। श्री कृष्ण माथुर PTI एवं स्कूल स्टाफ ने लायंस क्लब अध्यक्ष मणि शंकर काबरा,सचिव विनोद दधीचि,शिवकुमार अग्रवाल,अशोक शर्मा, हरि प्रसाद मोदी,पवन सराफ,प्रहलाद राय टांक,सुनील जांगिड़ का माला पहना कर स्वागत किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें