लायंस क्लब ऑफ तेजपुर ग्रेटर द्वारा भैरवनगर युवक सोसाइटी, दुर्गाबाड़ी के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 5 अगस्त 2025 को नेताजी एमई स्कूल, रबड़बगान, तेजपुर में किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 139 लोगों ने नेत्र जांच करवाई।
जांच के दौरान 41 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान हुई और उन्हें जल्द से जल्द ऑपरेशन की सलाह दी गई। अधिकांश मरीज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं, जिनके लिए इलाज कराना संभव नहीं है।
ऐसे में लायंस क्लब ऑफ तेजपुर ग्रेटर ने गोहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के संग मिलकर इन सभी मरीजों के लिए यात्रा, जांच, ऑपरेशन और सुरक्षित वापसी की पूरी व्यवस्था निःशुल्क करने की जिम्मेदारी ली है। सभी ऑपरेशन गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल में कराए जाएंगे।
📅 11 अगस्त को सभी चयनित मरीज फिर से उसी स्थल (नेताजी एमई स्कूल, रबड़बगान) पर एकत्रित होंगे, जहाँ से उन्हें एक ट्रैवेलर बस के माध्यम से गुवाहाटी ले जाया जाएगा। ऑपरेशन के पश्चात वे 13 अगस्त को स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे।
शिविर का संचालन क्लब अध्यक्ष लायन राजीव जैन के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान लायन रामनाथ चमड़िया, लायन अब्दुल रहमान, लायन मीनाक्षी गोस्वामी, लायन प्रणिता मेधी, लायन संजीव प्रधान, लायन भास्कर हजारिका, नए सदस्य लायन प्रेम झंवर और लायन राधेश्याम झंवर ने सक्रिय भूमिका निभाई।
लायन संजीव प्रधान और लायन मीनाक्षी गोस्वामी, क्लब के अध्यक्ष राजीव जैन के साथ शिविर की शुरुआत से अंत तक अपनी सेवाएं दी।
क्लब ने दुर्गाबाड़ी के सदस्यों का भी विशेष धन्यवाद किया, जिनमें तापस दास, मिन्टू चक्रवर्ती (स्कूल के प्रधानाचार्य), जयंत घोष, दीपक नंदी और सुमन ने पूरी निष्ठा और सहयोग के साथ शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राजीव जैन ने कहा –
"जब सेवा की भावना रखने वाले लोग एक साथ आते हैं, तो ऐसे सफल आयोजन संभव होते हैं। हम अपने सभी लायन सदस्यों और दुर्गाबाड़ी के सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें