आज सुबह 10 बजे शपथ उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

आज सुबह 10 बजे शपथ उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन


भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन आज यानी कि 12 सितंबर की सुबह 10 बजे पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी। यह समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा। सीपी राधाकृष्णन, जो पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके है। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे। उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मात देकर यह पद अपने नाम किया। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा देने के बाद कराया गया था।


सीपी राधाकृष्णन अब भारत के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। मंगलवार को हुए चुनाव में राज्यसभा महासचिव और चुनाव अधिकारी पीसी मोदी ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कुल 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, यानी लगभग 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई दी थी। 


सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में हुआ और 17 साल की उम्र से ही वे आरएसएस से जुड़ गए थे । उनके राजनीतिक करियर 1998 में शुरू हुई थी जब वे कोयंबटूर से बीजेपी सांसद चुने गए। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान वे लगातार दो बार लोकसभा पहुंचे। बाद में वे तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे। राधाकृष्णन 2016 से 2020 तक कोयर बोर्ड के चेयरमैन रहे और कई बार लोकसभा चुनाव भी लड़े। 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया, जहां उन्होंने आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण पर काम किया। इसके बाद 2024 में वे महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल बने। सहयोगी स्वभाव और विपक्ष से भी अच्छे संबंधों के लिए वे जाने जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें