गुवाहाटी। श्राद्धपक्ष के पावन अवसर पर मारवाड़ी महिला एकता मंच द्वारा आज धारापुर गौशाला में विशेष सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर मंच की महिलाओं ने गौशाला को आर्थिक सहयोग प्रदान किया तथा गायों को गुड़ और चना खिलाकर पुण्य अर्जित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच की अध्यक्षा सरोज मित्तल ने की। इस दौरान मंच की सचिव सारदा केड़िया, संस्थापक अध्यक्ष वंदना सोमानी, संरक्षक सरला काबरा, बंदना बिहानी, बसु चांडक, अनु तोशनीवाल, चन्दा सिकरिया, ललिता अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, रंजना सारडा, अमिता अग्रवाल, निर्मला गोयल, निर्मला जागीङ, सुशीला अग्रवाला, मंजु हरलालका, सुमित्रा काबरा, जानकी चांडक—सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
अध्यक्ष से कहा कि श्राद्ध पक्ष में गौसेवा करना न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि समाज को परोपकार और सहयोग की प्रेरणा भी देता है।इसकी जानकारी प्रचार मंत्री संतोष धानुका ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें