गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने 7 सितम्बर 2025 को श्राद्ध पक्ष 15 दिवसीय सेवा परियोजना का शुभारंभ डेस्टिनेशन (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के आवासीय गृह मे किया।इस अवसर पर उत्तम कुमार अग्रवाल, सुनीला खे़मका,अमित पोद्दार, पूजा पोद्दार, अनुप कुमार जाजोदिया, मनीष जैन, नेहा जैन, कपिल शर्मा, अर्चना शर्मा, पुष्प कुमार अग्रवाल और ममता बंसल उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत रूपा हज़ारिका के प्रेरणादायक शब्दों से हुई। इसके बाद संस्थापक अध्यक्ष अनुप कुमार जाजोदिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। बच्चों ने हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड देकर और मधुर प्रार्थना गीत गाकर क्लब सदस्यों का स्वागत किया। सेवा गतिविधियों के अंतर्गत सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की गईं।वॉटर प्यूरीफायर एवं राशन का प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम से कुल 82 लाभार्थियों को लाभ मिला।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने डेस्टिनेशन प्रबंधन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि 15 दिवसीय श्राद्ध पक्ष सेवा परियोजना के अंतर्गत इस प्रकार की पहल लगातार जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें