बरपेटा रोड। जेसीआई बरपेटा रोड द्वारा असम ब्रिलियंट अकादमी में “युवा सशक्तिकरण प्रशिक्षण – सफ़र आकांक्षाओं का” का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण सत्र का संचालन जेसीआई इंडिया ज़ोन 25 की प्राविजनल ज़ोन ट्रेनर जेसी ममता बांठिया ने अत्यंत कुशलता और प्रेरणादायी शैली में किया। इस कार्यशाला का विषय लक्ष्य निर्धारण (Goal Setting) रहा।
इस कार्यशाला में असम ब्रिलियंट अकादमी के लगभग 60 उत्साही विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। पूरे सत्र में विद्यार्थियों ने लक्ष्य निर्धारण की कला, दूरदृष्टि निर्माण और आत्मविश्वास विकसित करने के महत्व को गहराई से समझा। प्रशिक्षण को रोचक बनाने हेतु प्रेरक गतिविधियाँ, व्यवहारिक अभ्यास और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर विचार प्रस्तुत किए गए, जिनसे विद्यार्थियों में अपने सपनों और आकांक्षाओं को स्पष्टता व आत्मविश्वास के साथ पूरा करने की नई प्रेरणा जागृत हुई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका निदेशक प्रशिक्षण जेसी दिव्या साराफ, रहीं तथा प्रशिक्षण की सफल व्यवस्था में जेसी रजिव अजितसरिया का विशेष योगदान रहा।
जेसीआई बरपेटा रोड अपने इस सार्थक प्रयास के माध्यम से एक बार फिर युवाओं को जीवन बदलने वाली स्किल्स, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच से सशक्त बनाने के अपने मिशन को सुदृढ़ करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें