गुवाहाटी। पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद के सौजन्य से परशुराम सेवा सदन में आयोजित दो दिवसीय दधीचि जयंती का आज समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत पंडित बजरंगलाल शर्मा ने विग्रह पूजन और महा रुद्राभिषेक के साथ शुरुआत की गयी। दोपहर में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता तथा इसके बाद भजन,महाआरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किय।
परिषद चेयरमैन जय नारायण बहेड, वाइस चेयरमैन ओपी दाहिमा, समिति संरक्षण जय नारायण ईटोदिया ,शिवकुमार पाटोदिया श्याम सुंदर मिश्रा का सम्मान किया गया। 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण छात्रों तथा अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके पश्चात साधारण सभा का आयोजन हुआ। इसमें सभी वरिष्ठ सदस्यों का गया। साधारण सभा में समाज बंधुओ ने अपने-अपने विचार रखें समाज की उन्नति और विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बच्चों में नृत्य गायन वह चित्रकला प्रतियोगिता मे विजेताओं को पुरस्कृत किया। परिषद के अध्यक्ष अरुण गोटेचा ने सभी समाज बंधुओ को महर्षि दधीच महोत्सव की बधाई दी। सहसचिव मनीष रतावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें