शेखावाटी क्षेत्र के प्रवासियों द्वारा श्री गार्डन परिसर,डॉलीगंज में महर्षि दधीचि ऋषि जयंती महोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दाधीच समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल ईनाणीया,कार्यक्रम के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा,विशिष्ट अथिति श्री होरेंद्र पारीक,बाबूलाल, मांगीलाल जाजड़ा, वीएचपी अंडमान के संगठन मंत्री अविनाश गौड़,प्रताप सिंह राठौड़ ,शिवकांत शर्मा,राजकमल शर्मा,स्नेह कुमार का स्वागत,अभिनंदन दिनेश शर्मा,नरेन्द्र बहड़,सौरभ,अभिलाष,शुभम, नारायण शर्मा ने किया।
महर्षि दधीचि, मां दधिमती की तस्वीर के सामने अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर पूजा,आरती की गईं।
केंद्रीय सेवा में पद स्थापित अक्षय दाधीच का दाधीच बंधुओं द्वारा सम्मान किया गया।
बड़ी संख्या में मातृ शक्ति बच्चे उपस्थित रहे*
श्रीमती गीता देवी, कविता, सरोज, सीमा पारीक, सुरभि, प्रियंका, दीपिका, रितु ने भजनों की प्रस्तुति दी।
श्री ईनाणीया,दिनेश शर्मा, लायन विनोद दाधीच ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए बताया कि देवता दानवों के महायुद्ध के समय महर्षि ने मानवता, सृष्टि और देवताओं की रक्षा हेतु सहर्ष अपनी अस्थियों का दान दिया।आज के समय रक्त दान,नेत्र दान,अंग दान देकर हम जरूरतमंद लोगों को जीवन दे सकते है।
छोटे बच्चों द्वारा गीत,कविता सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।अंडमान विप्र समाज द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईनाणीया का शाल दुपट्टा पहना कर भव्य स्वागत किया गया* तथा पहली बार वृहद स्तर पर इस प्रकार से जयंती मनाने पर आभार प्रकट किया।मंच संचालन विनोद दाधीच द्वारा किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें