रमेश मुन्दड़ा
होजाई। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा मंगलवार को अतिव्यस्त कार्यक्रमों के तहत होजाई जिला में पधारेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10:00 बजे श्रीमंत शंकरदेव नगर जिला मुख्यालय खेल मैदान में एम एम यू ए के तहत लाभार्थियों के बीच चेक वितरित करेंगे। वहीं दोपहर 12:30 बजे जिला के डबका शहर स्थित गोपाल जीयू मंदिर व गीता आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद होजाई के सागर बस्ती में बने रविंद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सर जगदीश चंद्र बोस कैंपस का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं, विशिष्टजनों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें