तेजपुर। लायंस क्लब ऑफ तेजपुर ग्रेटर द्वारा नेताजी एम.ई. स्कूल में रोहित मेहता लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में जीवन मूल्यों, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना था।इस अवसर पर “मी इन अ मिरर” विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं एक प्रेरणादायी वार्ता का आयोजन किया गया। कक्षा 6, 7 और 8 के कुल 60 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता व आत्म-अभिव्यक्ति को प्रस्तुत किया।निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 की सोमिया मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 के तेजु दास द्वितीय स्थान पर रहे और कक्षा 7 की दिव्या देवी को तृतीय पुरस्कार मिला। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप उपहार प्रदान किए गए तथा सभी बच्चों में चॉकलेट्स वितरित की गईं।कार्यक्रम का संचालन लायन प्रेसीडेंट राजीव जैन एवं लायन सेक्रेटरी प्रणिता मेधी चांगकाकोटी के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों के पूर्ण सहयोग से किया गया। इस पहल को विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा सराहा गया, क्योंकि इससे बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक मूल्यों को प्रोत्साहन मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें