गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा को 40 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत श्री शंकर देव नेत्रालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कल्याणमल सुराणा, शंकरदेव नेत्रालय के अध्यक्ष हर्ष भट्टाचार्य एवं कस्तूरी भट्टाचार्य ने कामरूप शाखा अध्यक्ष अजीत शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ शाखा सचिव अनुज चौधरी और कार्यकारिणी सदस्य संजय अग्रवाल उपस्थित थे। सम्मान ग्रहण करने की पश्चात शाखा अध्यक्ष अजीत शर्मा ने कहा कि हमें यह बताते हुए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता हो रही है कि इस बर्ष हमने मानवता की सेवा में एक नई और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है नेत्रदान।
यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि उन लोगों के जीवन में आशा और रोशनी लाने का एक प्रयास है जो जन्म से या किसी दुर्घटना के कारण दुनिया के रंगों को नहीं देख पाते मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के सदस्यों ने इस नेक कार्य को साकार करने में अद्भुत योगदान दिया है। अब तक, हम तीन सफल नेत्रदान कर चुके हैं, और इस सफलता का पूरा श्रेय हमारे समर्पित सदस्यों को जाता है। मनोज काला, संजय कुमार अग्रवाल और पवन जैन ने इस कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया। इसके अलावा प्रांतीय नेत्रदान व रक्तदान संयोजक बजरंग सुराना के विशेष रूप से आभारी हैं, जिन्होंने इस नेक पहल को शुरू करने के लिए हमें प्रोत्साहित किया और पूरे दिल से हमारा समर्थन किया।
आज का दिन हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। हमारी शाखा को इस उत्कृष्ट पहल के लिए शंकरदेव नेत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान केवल हमारी शाखा का नहीं, बल्कि हम सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों और समर्पण का प्रतीक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें