सोयल खेतान, रोहा
रोहा में भारतरत्न शुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका के जन्म शतवार्षिक पर श्रद्धा सुमन स्मरण किया गया। समस्त राज्य भर की भांति वृहतर रोहा में शुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका के जन्म दिन पर विभिन्न अनुष्ठान, प्रतिष्ठान, दल संगठनों ने श्रद्धा सुमन स्मरण करने के साथ ही दिन के 10बजे एकेजी के तत्वावधान और रोहा समजिला के सहयोग में अनुष्टित समारोह में वर्ष 2019रोहा नतुनचारिआली में शिशु अनुष्ठान एकेजी के रजत जयंती समारोह में स्थापित सुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका की आवक्ष प्रतिमा के समक्ष रोहा समजिला आयुक्त डॉ अंकिता बोरा द्वीप प्रज्वलन और सह समजिला आयुक्त ने धुप प्रज्वलित करने के साथ ही उपस्थित एकेजी प्रधान संचालक अवनि कुमार सईकीया, सचिव रंटु मुदै, प्रचार सचिव सोयल खेतान, सह सचिव रितु दास,सांस्कृतिक कर्मी रिपुंजय मेधी,पंकज बरदलै सहित स्थानीय जनता, व्यवसायी उपस्थित रह श्रद्धा सुमन स्मरण करने के साथ ही रोहा आंचलिक अजायुछाप के तत्वावधान में कार्यालय में अनुष्टित कार्यक्रम में सुधाकंठ के प्रतिचित्र के समक्ष पूर्व शिक्षक सुरेंद्र कुमार नाथ, रोहा पौरसभा वार्ड कमिश्नर भुपेन दास,लक्षन देवराजा ने द्वीप प्रज्वलन करने के साथ ही रोहा अजायुछाप सलाहकार हेमेन नाथ,हरि प्रसाद राजखोबा,निलोत्पल हाजरिका,अध्यक्ष रुबुल मुदै, सचिव गुनेंद्र डेका सहित मध्य असम कोच राजवंशी छात्र संघ,नगांव जिला,रोहा आंचलिक अजायुछाप के प्रतिनिधि उपस्थित रह श्रद्धा सुमन स्मरण किया।दुसरी और रोहा मजलीया विद्यालय प्रांगण में मजलीया विद्यालय के तत्वावधान और रोहा समजिला के सहयोग में अनुष्टित सुधाकंठ जन्म शतवार्षिकी उदजापन समारोह में रोहा समजिला आयुक्त डॉ अंकिता बोरा ने सुधाकंठ के प्रतिचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन करने के साथ ही सुधाकंठ के जन्म शतवार्षिकि के उपलक्ष में बच्चों के साथ केक काटकर सुधाकंठ का कालजयी गीत मानुहे मानुहर बाबै का परिवेशन किया और नन्हे मुन्नै बच्चों ने भुपन दा के गीत परिवेशन और गीतों पर नृत्य कर समस्त क्षेत्र मुखरित कर दिया। सिआरसीसी रुबुल दास के संचालन में अनुष्टित कार्यक्रम में रोहा कपिली शिक्षा प्रखंड पार्थमिक शिक्षा अधिकारी विजय कर,रोहा मजलीया विद्यालय प्रधानाध्यापक डिम्बेश्वर दास सहित एकेजी के प्रतिनिधि और विद्यालय के शिक्षक शिक्षयत्री और सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें