उम्मीदवार देरहासार नर्जारी के लिए किया चुनाव प्रचार
सेंकी अग्रवाल
गोरेश्वर। तामूलपुर जिले के 30 नंबर गोरेश्वर परिषदीय क्षेत्र में आज भाजपा की एक चुनावी सभा आयोजित हुई।उम्मीदवार देरहासार नर्जारी के समर्थन में आज अपराह्न गोरमौ बिहुतली मंच पर आयोजित सभा की शुरुआत में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के उम्मीदवार देरहासार नर्जारी ने कहा कि वे बीटीआर के 40 परिषद क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भीतर सबसे युवा हैं और चुनाव में जीतने के बाद जनता जो कहेगी, उसे करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने चुनाव में जीतने के बाद स्थानीय जनता के साथ समस्याओं पर चर्चा कर उसे हल करने का वादा किया। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि उनकी कोई भी गलती के लिए जनता सीधा उनको बताए। 22 सितंबर को होने वाले चुनाव में कमल के फूल के चित्र पर वोट डाल उनको आशीर्वाद देने आग्रह किया उन्होंने जनता से किया।
आज की सभा में असम सरकार के कैबिनेट मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने भाजपा उम्मीदवार देरहसार नर्जारी को साथ में खड़ा कर कहा कि "इतने सुंदर लड़के को वोट तो देना होगा। बीटीसी में पिछले कई चुनावों में हो चुके हैं, लेकिन गोरेश्वर में विकास का काम नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई योजनाओं का काम नहीं हुआ है। केंद्र और राज्य से पैसे दिए गए हैं, लेकिन बीच में कुछ लोग उसे खा जाते हैं।इस बार बीटीआर में भाजपा सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है। पहले बीटीआर के लोगों की सुरक्षा ठीक नहीं थी, लेकिन आज शांति का माहौल है। बीटीआर का विकास भाजपा सरकार से ही होगा। बीटीआर के सभी लोग पहली श्रेणी के नागरिक की तरह महसूस करेंगे। हमें विकास के लिए ट्रिपल इंजिन की सरकार की जरूरत है।भाषण में मंत्री ने बीटीआर के केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भेजे गए पैसे का गलत उपयोग एक मुख्य समस्या बताते हुए वीसीडीसी को खतरनाक कहा। चुनाव के बाद बीटीआर में 5 लाख महिलाओं को अरुणोदय योजना लाभ दिया जाएगा, यह वादा करते हुए मंत्री ने कहा कि असम में हिमंत विश्व शर्मा की सरकार रहने तक किसी को भी डी वोटर के नाम पर परेशान नहीं किया जाएगा।सभा में गोरेश्वर क्षेत्र के प्रभारी दिलीप दास, भाजपा प्रदेश समिति के प्रवक्ता मानस शरणिया, कामरूप ग्राम्य के पूर्व जिला अध्यक्ष सुवल पाल, जिला अध्यक्ष विक्टर कुमार दास, उपाध्यक्ष जिनाराम बोरो, गोरेश्वर मंडल के अध्यक्ष समरेंद्र शर्मा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें