जिलापाल ने लायंस क्लब धर्मनगर का किया दौरा, कई प्रमुख सेवा प्रकल्पों का किया शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जिलापाल ने लायंस क्लब धर्मनगर का किया दौरा, कई प्रमुख सेवा प्रकल्पों का किया शुभारंभ

 


गुवाहाटी। लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के जिलापाल पंकज पोद्दार ने लायंस क्लब ऑफ धर्मनगर का आधिकारिक दौरा किया। इस दौरान जिलापाल ने लायंस धर्मनगर के कई सेवा प्रकल्पों का शुभारंभ किया, जिसमें उन्होंने जिष्णु प्रियो कश्यप द्वारा प्रायोजित एक कंप्यूटर शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया। इसके अलावा शुभंकर सेन द्वारा प्रायोजित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक, एक स्थायी सिलाई मशीन केंद्र और एक एम्बुलेंस सेवा सहित मौजूदा सेवा परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया गया।


लायंस जिलापाल पंकज पोद्दार ने अध्यक्ष बिप्लब कुमार दत्ता और सचिव प्रमोद कानू के नेतृत्व में क्लब के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने लायंस क्लब धर्मनगर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने 22 नए सदस्यों के जुड़ने, तीन और प्रतिबद्धताओं के साथ चार एमजेएफ के योगदान और नए लायंस क्लब धर्मनगर शी राइज के गठन पर प्रकाश डाला तथा अध्यक्ष उसरी सेन और धर्मनगर शी राइज के सदस्यों को चार्टर, आधिकारिक दस्तावेज और चार्टर सदस्य पिन/प्रमाणपत्र प्रदान किए। जिलापाल ने सदस्यों को पुरस्कार और प्रतिष्ठित डीजी पिन से भी सम्मानित किया।


लायंस जिला 322जी की जनसंपर्क अधिकारी नीरू काबरा ने बताया कि इस मौके पर डीजीएसटी समन्वयक ऋषभ लोढ़ा ने एक अनूठे गार्डन थीम समारोह में नए निदेशक मंडल की स्थापना की। पीडीजी बीएस राठौर ने नए सदस्यों को लायनिज्म में शामिल किया, जबकि राजकुमार खाखोलिया ने सदस्यों से एलसीआईएफ में उदारतापूर्वक दान करने और वैश्विक अनुदान प्राप्त करने का आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें