गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अर्पण ने बोंडा, नारंगी में पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। क्लब की जन सम्पर्क अधिकारी रेणु गग्गड़ ने जानकारी प्रदान की कि इस अवसर पर अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. मनीषा शर्मा, प्रोग्राम ऑफिसर असम साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट काउंसिल, उपस्थित थे।
कार्यशाला में बोंडा, नारंगी क्षेत्र के निवासी तथा एलसी अर्पण की सिलाई स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे। डॉ. शर्मा ने जैव विविधता के संरक्षण, विशेषकर गिद्धों की सुरक्षा, वनों की कटाई को रोकने और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण आंदोलनों के इतिहास का भी उल्लेख किया, जिसमें ‘चिपको आंदोलन’ विशेष रूप से शामिल था।
प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु सुश्री नबनीता भट्टाचार्य (शिक्षिका) ने कागज़ से शॉपिंग बैग बनाने का प्रदर्शन किया। क्लब ने प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि यदि वे इन बैगों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करें तो उनके उत्पादों के विपणन में सहयोग प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में निवर्तमान अध्यक्ष संगीता रासीवासिया, सचिव वंदना बगड़िया, कोषाध्यक्ष सुमित्रा गुप्ता, बेला चौधरी के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे।सुरक्षित पेयजल को प्रोत्साहित करने के लिए जल फिल्टर वितरित किए गए तथा निवासियों और एलसी अर्पण की सिलाई स्कूल के विद्यार्थियों को छाते भी प्रदान किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें