सेंकी अग्रवाल
गोरेश्वर ।जैसे जैसे बीटीसी चुनाव नजदीक आ रहें वैसे ही इलाके में चुनावी खेल शुरू हो गया हैं।7 सितंबर रात को गोरेश्वर मंडल भाजपा कार्यालय में आयोजित एक सभा में 30 नं गोरेश्वर परिषदीय क्षेत्र के 500 से अधिक लोगों ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण कर इलाके में भाजपा की जीत का संकल्प लिया।गोरेश्वर मंडल भाजपा अध्यक्ष समरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में 30 नं गोरेश्वर परिषदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि गत 5 सालों में असम के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में बीटीसी में जो शांति आई हैं,उसके लिए आज बीटीसी की जनता भाजपा के साथ हैं,इस बार भाजपा अपने दम पर बीटीसी परिषद का गठन करेगी।उन्होंने आगे कहा कि गोरेश्वर क्षेत्र के 50 प्रतिशत मतदाता भाजपा के साथ हैं,हमारी जीत सुनिश्चित हैं।हम किसी का विरोध नहीं कर रहें हम बस इलाके के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने को संकल्पबद्ध हैं।आज की सभा में भाजपा के राज्यिक,जिला,मंडल स्तर के कई नेता कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें