जयपुर। राजस्थान सहित भारत की लोक संस्कृति को समर्पित नई म्यूजिक कंपनी स्वर माधुरी मल्टीमीडिया एलएलपी का शुभारंभ राजस्थानी लोक संगीत की प्रतिनिधि आवाज़ और मरु कोकिला के रूप में प्रसिद्ध सीमा मिश्रा के सुमधुर स्वर में भक्ति गीतों के ऑडियो-वीडियो लोकार्पण के साथ होगा। स्वर माधुरी की निदेशक सीमा मिश्रा ने कहा कि हमारी इस म्यूजिक यात्रा का उद्देश्य राजस्थान सहित भारत के लोकगीत, संगीत,नृत्य एवं हमारे लोक कलाकारों की आवाज और हमारी परंपराओं की रौनक हर घर तक पहुंचाना है। इन्होंने कहा कि हमारे लोक कलाकारों की प्रतिभा और हमारी संस्कृति की असली पहचान को गरिमामय तरीके से देश-दुनिया तक पहुंचाने के एक अभिनव प्रयास का नाम स्वर माधुरी है।
इसके लिए वे अपनी नई संगीत कंपनी ‘स्वर माधुरी मल्टीमीडिया एलएलपी’ का शुभारंभ 3 नवंबर (सोमवार) को करेंगी।
यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना डूंगरी के मिनी ऑडिटोरियम–2 में सोमवार शाम 4.O0 से 5:30 बजे तक होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
राजस्थानी भाषा,साहित्य लोक कला- संस्कृति के संवाहक, संवर्धक, वरिष्ठ शिक्षाविद और चलकोई फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष राजवीर सिंह चलकोई होंगे।
उद्घाटन पद्मश्री उस्ताद डॉ. अहमद हुसैन, पद्मश्री उस्ताद डॉ. मोहम्मद हुसैन और सीए कमल पोद्दार (मुंबई) करेंगे। स्वर माधुरी कंपनी के निदेशक शिव विनायक शर्मा ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य राजस्थान सहित भारत की लोक संस्कृति,गीत संगीत को उनके मूल स्वरूप के साथ आधुनिक तकनीक के माध्यम से देश- दुनिया में पहुंचाना है। स्वर माधुरी नए और उभरते कलाकारों को गरिमामय पहचान देते हुए भारत की लोक संस्कृति की जड़ों को सशक्त बनाएगी।निदेशक शिव विनायक शर्मा ने कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की स्वर माधुरी मल्टीमीडिया एलएलपी एक बहुआयामी वृहत मीडिया एवं इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। यह कंपनी देशभर में सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, कॉर्पोरेट, वेडिंग, एवं मनोरंजन से जुड़े आयोजनों को नई दिशा देने का संकल्प लेकर आई है।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें