दीपों की जगमगाहट, खुशियों की रौनक और अपनत्व की महक से महकती शाम — यही दृश्य था जब 25 अक्टूबर 2025 को मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी मेट्रो शाखा द्वारा आयोजित “दीपावली गोठ – दीवाली मिलन समारोह” बड़े ही सौहार्दपूर्ण, सादगीपूर्ण और आनंदमय माहौल में सूरजमल जुहारमल सानगनेरिया धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। इसी के साथ हमारे महान शिल्पकार जुबिन दा को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम एक्टर अवकाश जम्मड़ की टीम एक्टर विला के गायकों द्वारा जुबिन दा के मधुर गीतों के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं स्वर्गीय जुबिन गर्ग को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस क्षण ने सभी के मनों में भावनाओं का सागर जगा दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बसंत जी सुराना, प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश जी काबरा तथा प्रांतीय संगठन मंत्री श्री मनोज जी काला की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक ऊँचाई प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन शाखा के संयुक्त सचिव डॉ. अशिम चौधरी ने अपनी प्रभावशाली वाणी और मधुर शैली में किया।
मनमोहक प्रस्तुतियाँ और हँसी-खुशी का संगम
बच्चों के मनोरंजन के लिए विविध रोचक खेलों का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण में उल्लास भर दिया। विशेष आकर्षण रहा "एक्टर विला" का शानदार मंचन — जिसकी प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियों की गड़गड़ाहट से झूमने पर मजबूर कर दिया।
मंच पर हर प्रस्तुति में दीवाली का उल्लास, अपनापन और संस्कारों की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता रही कि इसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों तक सभी ने पूरे मन से भाग लिया।
समारोह के अंतिम चरण में आयोजित कूपन लकी ड्रॉ ने वातावरण में रोमांच भर दिया।
विजेताओं को दीपावली के उपलक्ष्य में चाँदी के सिक्के भेंट स्वरूप प्रदान किए गए, जिससे खुशी और उत्सव का रंग और गहरा हो गया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान लज़ीज़ व्यंजनों की उत्कृष्ट व्यवस्था थी।
गर्मागर्म पकवानों की खुशबू, मिठाइयों का स्वाद और साथियों की हँसी ने शाम को और यादगार बना दिया। हर अतिथि ने इस आत्मीय आतिथ्य का दिल से आनंद लिया और गुवाहाटी मेट्रो शाखा की सराहना की।
यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक मिलन था, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने वाला दीपोत्सव बन गया।
दीपावली की यह सुनहरी शाम, मुस्कुराहटों, स्नेह और मिलन की उजास भरी कहानी बनकर सबके हृदयों में सदा अमर रहेगी।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें