सेवा भारती गुवाहाटी द्वारा आर्य समाज के एक शिष्ट मंडल के 160 सदस्यों को कामाख्या रेलवे स्टेशन पर दोपहर का भोजन कराया गया जो कि दीमापुर से गुवाहाटी होते हुए दिल्ली में आयोजित होने वाले आर्य समाज अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे । सेवा भारती गुवाहाटी के सचिव प्रदीप नाहटा ने बताया कि सेवा भारती समय समय पर इस तरह के सेवा मूलक कार्य संपादित करती रहती है। आर्यसमाज शिष्ट मंडल के सदस्यों ने इस कार्य की भूरि भूरि सराहना की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सह क्षेत्र सेवा प्रमुख सुरेंद्र तालखेड़कर, सेवा भारती गुवाहाटी के अध्यक्ष रातुल बरुआ, सचिव प्रदीप नाहटा, कोषाध्यक्ष मंजु भंसाली, कार्यकारिणी सदस्य चंद्र प्रकाश शर्मा महानगर सेवा प्रमुख मंजीत हजारिका एवं सेवा भारती कामाख्या नगर चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें