तेजपुर लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

तेजपुर लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन

 


तेज़पुर, 27 अक्टूबर: लायंस क्लब ऑफ़ तेज़पुर ग्रेटर द्वारा गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से बहुमुखी सांस्कृतिक संस्थान, दुर्गा मंदिर प्रांगण, सैकीया चुबुरी, तेज़पुर में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।


इस शिविर में सैकीया चुबुरी और आसपास के क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों की मोतियाबिंद, रक्तचाप एवं रक्त शर्करा की जांच की गई। इनमें से 28 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया।


सभी मरीजों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन, परिवहन एवं शल्य चिकित्सा (सर्जरी) की व्यवस्था की गई है। मरीजों को 12 नवम्बर को गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, जहाँ उनकी सर्जरी की जाएगी। सर्जरी के उपरांत सभी मरीजों को 14 नवम्बर को तेज़पुर वापस लाया जाएगा।


इस शिविर का प्रस्ताव सबसे पहले श्रीमती अनुवा सैकीया (सैकीया चुबुरी) द्वारा दिया गया था। शिविर का संचालन एवं प्रबंधन लायन संजीव प्रधान, लायन भास्कर हजारिका, एवं लायन अब्दुल रहमान द्वारा किया गया।


बहुमुखी सांस्कृतिक संस्थान के सदस्यों ने भी शिविर की सफलता के लिए पूर्ण सहयोग और सेवा भावना से कार्य किया। लायन राजीव जैन, अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ़ तेज़पुर ग्रेटर ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि, “लगभग हर महीने गौहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से हम तेजपुर क्षेत्र से ही औसतन 20 मरीजों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाते हैं। यह तभी संभव हो पाता है जब समाज के लोगों और विभिन्न संस्थाओं का सहयोग हमें निरंतर मिलता रहता है। यह शिविर भी उसी सामूहिक भावना और सेवा के परिणामस्वरूप सफल हुआ है।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें