मोरान से पवन मोर की रिपोर्ट
मोरान। मोरान के हाउस फुल टॉकीज में असम के दिवंगत शिल्पी जुबिन गर्ग की अंतिम फिल्म " रोई रोई बिनाले" की रिलीज़ 31 अक्टूबर को होगी। इससे संबंधित प्रेस रिलीज़ में कई घोषणाएं हाउस फुल टॉकीज प्रतिष्ठान के प्रमुख देवकीनंदन अग्रवाल ने की ।श्री अग्रवाल ने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को मोरानहाट के हाउस फुल टॉकीज में सुबह 7 बजे असम के विश्वविख्यात शिल्पी जुबिन गर्ग की बहुप्रतीक्षित फिल्म - " रोई रोई बिनाले " - को रिलीज़ किए जाने संबंधित आज दिनांक 27 अक्टूबर सोमवार को एक प्रेस रिलीज़ हाउस फुल टॉकीज प्रतिष्ठान के प्रमुख देवकीनंदन अग्रवाल, प्रिंट एंड मीडिया के त्रिलोक्य चेतिया तथा टाई अहोम छात्र संस्था के देवजीत बोरा व अन्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गई। इस प्रेस रिलीज़ में देवकीनंदन अग्रवाल ने घोषणा कि इस पिक्चर के रिलीज़ से पहले उस दिन सुबह 6 बजे मोरान जनमंगल अंध महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक अखंड दीप प्रज्वलित किया जाएगा। जो जितने दिनों तक यह पिक्चर इस सिनेमा हाल में चलेगी उतने दिनों तक लगातार अविराम रूप से प्रज्वलित रहते हुए ज्योति बिखेरता रहेगा। इसका उद्देश्य यह है कि इस पिक्चर में जुबिन गर्ग ने एक नेत्रहीन व्यक्ति के रूप में काम किया है। तो अंध महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्राथमिकता दी जा रही है। वैसे भी देवकीनंदन अग्रवाल स्वयं भी इस महाविद्यालय के सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। दीप प्रज्वलन सहित छोटे से उदघाटन समारोह में जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद स्थानीय शिल्पियों द्वारा जुबिन गर्ग के गीतों को लाइव गाया जाएगा। यह कार्यक्रम लगभग आधे घंटे का होगा। इसके बाद अंध महाविद्यालय के उन 40 छात्रों को निशुल्क रूप से इस पिक्चर का फर्स्ट शो सुबह 7 बजे से दिखाया जाएगा। पहले सप्ताह रोजाना कुल 6 शो दिखाए जाएंगे लेकिन बाद में भीड़ में कमी को देखते हुए इसे कम भी किया जा सकता है।
दूसरे में इस पिक्चर में मोरान जन मंगल अंध महाविद्यालय के प्रेसिडेंट विक्टर बैनर्जी ने भी एक छोटी सी भूमिका निभाई है। अगली घोषणा के तहत देवकीनंदन अग्रवाल ने बताया कि यह पिक्चर जब इस सिनेमा हाल से उतर जाएगी तब आर्थिक रूप से एकदम कमजोर एक कैंसर पीड़ित रोगी की शिनाख्त करते हुए एक अच्छी रकम उसके उपचार के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी लोगों ने संयुक्त रूप से अपील की है कि सभी दर्शक इस मूवी को देखते हुए कोई भी गलत हरकत न करे तथा शांतिपूर्ण परिवेश में इस मूवी को देखे तो वही स्वर्गीय जुबिन गर्ग को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अंत में देवकीनंदनजी अग्रवाल द्वारा 31 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से इस उद्घाटन व श्रद्धांजलि समारोह में सभी की उपस्थिति की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि हम सभी इस मूवी को कम से कम एकबार जरूर से देखें और असम के विश्व प्रसिद्ध गायक और कलाकार जुबिन गर्ग को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें