माहेश्वरी समाज के दिवाली मिलनोत्सव में हुई सामाजिक महाकुंभ की अनुभूति - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

माहेश्वरी समाज के दिवाली मिलनोत्सव में हुई सामाजिक महाकुंभ की अनुभूति

 


गुवाहाटी। माहेश्वरी समाज की प्रतिनिधि संस्था माहेश्वरी सभा, गुवाहाटी के तत्वावधान में विगत रविवार को स्थानीय माहेश्वरी भवन में दीपावली मिलन समारोह सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में समाजबंधुओं की उल्लेखनीय उपस्थिति से समाज की एकता और सौहार्द का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इस वर्ष के दीपावली मिलन उत्सव की विशेषता रही कि इसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति, बुजुर्गों, युवाओं के साथ-साथ अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा, युवा संगठन एवं पूर्वोत्तर माहेश्वरी सभा, महिला संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहभागिता रही। इसके साथ अनेक नए युवा सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिनके कंधों पर समाज के उज्ज्वल भविष्य की बागडोर रहेगी।


सभा के अध्यक्ष सीताराम बिहानी ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि — “सभा अपनी परंपरा और विरासत को सहेजते हुए दशकों से दीपावली मिलन उत्सव का आयोजन करती आ रही है। यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि समाज में संस्कार और सम्मान के आदान-प्रदान का प्रतीक है।”


इसके अलावा सभा, महिला, युवा एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय एवं पूर्वोत्तर पदाधिकारियों द्वारा मंच से शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। इस अवसर पर युवाओं ने बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया, जबकि हमउम्र साथियों ने गले मिलकर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।


सभा मंत्री सुरेन्द्र लाहोटी ने जानकारी दी कि इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक संतोष तापड़िया तथा सह संयोजक बनवारीलाल बिड़ला तापड़िया एवं अरविंद सोनी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को यादगार बनाने में माहेश्वरी सभा की कार्यकारिणी, महिला समिति एवं युवा संगठन के सभी सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।


समारोह के दौरान समाजहित में गत दिवस आयोजित कार्यक्रमों के संयोजक एवं सहसंयोजकों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, असम की अमर आवाज स्व. जुबिन गर्ग को उनके गाए गीतों के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।


कार्यक्रम के उपरांत स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया, जिसमें समाजबंधुओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।


अंत में सभा मंत्री सुरेन्द्र लाहोटी ने कार्यक्रम की अपार सफलता हेतु सभी सहयोगियों एवं उपस्थितजनों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें