अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन असम प्रदेश की धुबड़ी शाखा जो काफी समय से निष्क्रिय थी,उसका कल 28 अक्टूबर 2025 को प्रांतीय अध्यक्ष शीतल जी सोमानी के अथक प्रयास और मेहनत के बाद पुर्नगठन किया गया।
धुबड़ी के जायका होटल में एक सभा रखी गई।जिसमें काफी सक्रिय बहनें उपस्थित थी।सभी को अभामामस की गतिविधियों से जागरूक करवाया गया।सारे प्रकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।और धुबड़ी की नई टीम का गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष रीता जी मित्तल को, सचिव रश्मि छाबड़ा को और कोषाध्यक्ष निष्ठा बैद को सर्वसम्मति से बनाया गया। आशा जी अग्रवाल को सलाहकार नियुक्त किया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष शीतल जी सोमानी और प्रांतीय सचिव निशा काबरा द्वारा धुबरी की नई टीम का फ़ुलाम गमछा और बेज पहनाकर स्वागत किया गया।
असम प्रदेश की 43 वीं शाखा गठन पर प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा सभी को हार्दिक बधाई दी गई।शाखा गठन में धुबरी के सुरेंद्र जी बेगानी और सुरेश जी हरलालका का भरपूर सहयोग मिला।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू जी सरावगी द्वारा वीडियो कॉल पर सभी उत्साहित बहनों को बधाई दी और नए टीम का स्वागत किया गया। पुर्नगठित टीम की उत्साहित बहनों ने नए जोश के साथ सम्मेलन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की शपथ ली।।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें