श्री शिलोंग गौशाला में गौ पुजन समारोह आयोजित हुआ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

श्री शिलोंग गौशाला में गौ पुजन समारोह आयोजित हुआ

 


शिलांग । श्री शिलोंग गौशाला परिसर मे प्रत्येक वर्ष की तरह बुधवार को गोपाष्टमी मेला मनाया गया। जहां पर गौशाला समिति की और से विधिवत गौ पुजन करवाया गया इस अवसर पर गौशाला परिसर में बच्चों के उत्साह के लिए कई खेल मंच सज्जित किए गए वहीं स्वादिष्ट खाने पीने के स्टाल भी लगाए गए गौशाला में आने वाले सभी परिवारों ने गायों को गुड़,घास,रोटी, वगैरह खिलाकर गौमाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

गौ पुजन के अवसर समाज के कई बड़े बुजुर्गो की भी उपस्थित रही जिनके अथक प्रयास से शिलांग मे गौशाला का शुभारंभ किया गया था और उन्हीं की प्रेरणा से युवा पीढ़ी गौशाला का वर्तमान में समाज के सहयोग से संचालन कर रही है।

गौशाला अध्यक्ष अजय झुनझुनवाला, सचिव पवन बाजोरिया, कोषाध्यक्ष रणजीत सुराणा सहित अजय अग्रवाल,सुरज जसरासरिया,अमन पंसारी,विजय गोयल,बिमल बजाज, रामोतार बजाज, त्रिलोक पीपलवा, अमित सिंघानिया, पियुष अजमेरा, सहित मारवाड़ी समाज के काफी गणमान्य गौ भक्तो सहित समाज की बहुत सी महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक-दूसरे के साथ मुलाकात हुई और गौ सेवार्थ काफी चर्चा भी हुई गायों की सेवा का विषेश ध्यान रखतें हुए अच्छी देखभाल के साथ यहां पर गौशाला का संचालन होता है। शिलांग जैसे मौसम में गायों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पड़ती है । 

गौशाला का शुभारंभ कई सालों पहले यहां पर किया गया था और आज वो ही गौशाला एक अलग रुप में निखर रही है। 

छोटी बड़ी मिलाकर सैकड़ों की संख्या में यहां पर गौ वंश है गौ पुजन दिवस पर 

 सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहें।

सभी आए हुए श्रधालुओं को गौशाला समिति की और से धन्यवाद दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें