बंगाईगांव: अग्र वंश के पर्वतक महाराजा अग्रसेन जी की 5149वीं जयंती श्री अग्रवाल समाज सभा के तत्वावधान में तथा महिला शाखा एवं श्री अग्रवाल युवा परिषद के सहयोग से 26 अक्टूबर रविवार को बंगाईगांव के प्रगतिशील भवन में भव्यता के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा एवं युवा परिषद के अध्यक्ष क्रमशः मनोज हरलालका, अन्नू अग्रवाल एवं गोविंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया तथा समाज के गायक कलाकार नवीन अग्रवाल एवं वरिष्ठ सदस्य राजकुमार बजाज के नेतृत्व में उपस्थित सभी लोगों ने ध्वजा गान में हिस्सा लिया।। इसके पश्चात विश्वनाथ अग्रवाल, पवन गुप्ता एवं सरोज हरलालका (बड़ा बाज़ार) ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। दूसरी तरफ प्रमोद सुरेका, रेखा बजाज एवं गोपाल हरलालका ने गणेशजी, लक्ष्मीजी एवं महाराजा श्रीअग्रसेनजी के चित्रपट पर माल्यार्पण किया। गत एक वर्ष में दिवंगत हुए समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को तथा असम के दिलों की धड़कन जुबिन गर्ग के असामयिक निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अनायिका बजाज एवं विराज अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना से हुई तथा आयुषी बंसल एवं स्वीटी अग्रवाल ने गणेशजी की आराधना पर मनमोहक नृत्य पेश किया। राजस्थान की मिट्टी की सुगंध से सुगंधित कई नृत्यों के अलावा, अग्रसेन महाराज की वीरता और महिमा पर प्रस्तुति, देशभक्ति, समाज में अनावश्यक मोबाइल यूज पर नाटक, बच्चों द्वारा प्रस्तुत फास्ट फूड पर हानी तथा हेल्दी फुड से कैसे मिलती है सेहत और मुस्कान पर प्रस्तुति, सोशल मीडिया पर प्रस्तुति, जानदार डांडिया डांस आदि कार्यक्रमों ने सभी के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। खचाखच भरे समारोह स्थल में असम के जाने माने गायक कलाकार जुबिन गर्ग का मायाविनी गाना को छोटी सी गुड़िया अनायिका बजाज ने कंठस्थ गाकर तथा छोटे छोटे बच्चों ने उन्हीं के एक प्रसिद्ध गाने पर नृत्य पेश कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में अग्र समाज के अच्छी संख्या में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का सुव्यवस्थित एवं रंगारंग संचालन महेश कुमार अग्रवाल तथा आयुषी बंसल ने किया। कार्यक्रम के दौरान निशुल्क लक्की ड्रा निकाला गया तथा उपस्थित लोगों में आकस्मिक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता की गई एंव विजयी प्रतियोगी को पुरस्कृत भी किया गया। जुबिन गर्ग के जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता विशेष आकर्षणीय रही जिसमें अधिकतर प्रश्नों का उत्तर सभी ने दिया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र छात्राओं का अभिनंदन समारोह रखा गया जिसके अंतर्गत समाज के जिन बच्चों ने मैट्रिक, हायर सेकेंडरी एवं उच्च शिक्षा में विशेष स्थान लाभ किया उन्हें स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया । डॉ एम एल अग्रवाला एवं डॉ॰ सुधा अग्रवाला के परिवार द्वारा प्रायोजित ₹11000 का नकद पुरस्कार इस वर्ष मैट्रिक में उच्चतम लाने वाली छात्रा बीधी अग्रवाल को दीया गया। कार्यक्रम को सफल करने में मनोज हरलालका, गोविंद अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, गोपाल हरलालका, राजकुमार बजाज, हेमंत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आयुषी बंसल, नीलू अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, रीना अग्रवाल, नीलम अग्रवाल तथा अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। ज्ञात हो कि तीन चरणों में आयोजित हुए महाराजा श्री अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत प्रथम चरण में 22 सितम्बर को श्री महालक्ष्मीजी, श्री अग्रसेन जी महाराज का पूजन एवं आरती की गई तथा 4 एंव 5 अक्टूबर को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें समाज की महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। श्री अग्रवाल समाज सभा के अध्यक्ष मनोज हरलालका ने समाज के सभी लोगों को, सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों एवं महिलाओं को कार्यक्रम सफल करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।













कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें