सेंकी अग्रवाल
गोरेश्वर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री चेतना केन्द्र, गुवाहाटी द्वारा उदालगुड़ी जिले के आत्रिखाट स्थित शिव मंदिर मैदान में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन आगामी 7 से 9 नवंबर तक तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम के साथ हो रहा हैं। इस पावन कार्यक्रम में असम के महामहिम राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रो-वी.सी. डॉ. चिन्मय पाण्ड्या की विशेष उपस्थिति 9 नवंबर को रहेगी।अखिल विश्व गायत्री परिवार, जिसकी स्थापना युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने की थी, एक वैश्विक संगठन है जो गायत्री साधना, यज्ञ चिकित्सा, नैतिक शिक्षा और सेवा भावना के माध्यम से मानवता के नैतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्यरत है। इसका मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में हैं जहां से देश-विदेश में युवा जागरण, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।108 कुण्डीय महायज्ञ का उद्देश्य समाज में सद्भाव, शांति और आध्यात्मिक जागृति का पचार-प्रसार करना है। यज्ञ के माध्यम से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा, मानसिक शुद्धि और सामूहिक कल्याण की भावना उत्पन्न होती है।
इस अवसर पर लायन्स क्लब गुवाहाटी सिटी द्वारा गुवाहाटी लायन्स आई हॉस्पिटल के सहयोग से 8 और 9 नवंबर को कुण्डीय स्थल पर ही निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। वही इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में गुवाहाटी के साथ ही असम के तेजपुर, देखियाजुली, उडालगुरी,खारुपेटिया,रंगिया,गोरेश्वर, टांग्ला के साथ ही विभिन्न जगहों के भक्त हिस्सा लेंगे। यह जानकारी गायत्री चेतना केन्द्र गुवाहाटी समन्वयक कविंद्र डेका ने दी।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें