200 से अधिक महिलाओं को मिला आर्थिक एवं सामाजिक नेतृत्व का प्रशिक्षण
गुवाहाटी। छत्रीबड़ी स्थित लोहिया लायंस ऑडिटोरियम में "लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322जी द्वारा आयोजित “वुमन सिम्पोज़ियम 2025” ने 200 से अधिक महिलाओं को एक प्रेरणादायक संध्या में एकत्र किया, जिसका केंद्रबिंदु था — महिलाओं के अधिकार, आर्थिक स्वावलंबन और आत्मसशक्तिकरण। यह आयोजन लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322G के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज पोद्दार के दूरदर्शी नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन वंदना बगारिया ने किया। कार्यक्रम संयोजक आनंद अय्यर द्वारा प्रस्तुत संस्कृत श्लोकों की मधुर ध्वनि ने वातावरण को आध्यात्मिक और सकारात्मक बना दिया। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज पोद्दार, फर्स्ट वीडीजी मनोज भजनका, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. एसएस हरलालका, मन्दिरा चंदा, डॉ. एमएल अग्रवाला, बीएस राठौर एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
महिला सशक्तिकरण की जिला संयोजक डॉ. सुनीता अग्रवाला ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
“एक महिला को सशक्त करो, एक पीढ़ी को सशक्त करो” — कार्यक्रम का मूल संदेश
संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से आईं जानी-मानी वक्ताओं ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे वित्तीय रूप से जागरूक, कानूनी रूप से सशक्त और सामाजिक रूप से आत्मविश्वासी बनें तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएँ।
मुख्य वक्ताओं में स्मिता कृष्णा शर्मा – अधिवक्ता एवं व्याख्याता, दिलाखी कलिता – कार्यकारी अधिकारी (जीएमसी),
डॉली दास – क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई, शंभवी मिश्रा – डीसीपी, सेंट्रल ज़ोन, सामाजिक उत्तरदायित्व की अपील पी.वी.एस.एल.एन. मूर्ति, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एन ई डी एफ आई ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने और सतत भविष्य के लिए नागरिक सहभागिता को बढ़ाने का आग्रह किया। अन्य विशिष्ट वक्ता:
सूर्य कुमार बोरदोलोई (आरडब्ल्यूयूएए), इंदु सिंह (एनईडब्ल्यूईए), लक्ष्मी देवी अग्रवाला (गृहिणी), सफलता की कहानियाँ: कल्याणी राजबोंगशी- असम गौरव पुरस्कार प्राप्त,
सुलक्षणा भुइयां-जंगफाई ज्वेलर्स, रुपाली कलिता - उद्यमी, जी.एम.सी. इनके प्रेरक वक्तव्यों में कानूनी अधिकार, उद्यमिता, कर जागरूकता, बैंकिंग साक्षरता एवं सकारात्मक सोच पर व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया।
जिला सचिव ऋषभ बजाज एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी नीरू काबरा द्वारा संचालित आयोजन को और अधिक शानदार बना दिया। इसके पश्चात आश्वाश आयुष्मान ने जुबिन गर्ग का गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। पैनल चर्चा - वास्तविक सफलता की कहानियाँ
बनस्री चक्रवर्ती, सरिता साह और योजना हरलालका की अध्यक्षता में हुई पैनल चर्चा में तीन स्वनिर्मित महिला उद्यमियों की प्रेरक यात्राएँ साझा की गईं -
जिसमें कंचन पोद्दार - संस्थापक, रासावेदा, श्रीति टोडी – संस्थापक, निर्माण उत्पाद
प्रचिता अग्रवाल- संस्थापक, डी-डिज़ाइन, सुमन बुधिया डेयरी उद्यमी इनकी कहानियाँ हर महिला को यह संदेश देती हैं कि लगन और परिश्रम से जुनून को आजीविका में बदला जा सकता है। समर्थन हेतु आभार आयोजकों ने उन प्रायोजकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल व प्रभावी बन सका - एन ई डी एफ आई: अध्यक्ष पी.वी.एस.एल.एन. मूर्ति, महाप्रबंधक विकास नेवेटिया, त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन्स: विजय अग्रवाल, गुवाहाटी अनमोल: बिनोद केयाल, गुवाहाटी अर्पण: लीला लाहोटी, टाटा हिताची: अजय पोद्दार, होटल ऑर्नेट: राजेश अग्रवाल, लक्ष्मी देवी अग्रवाला: ( डॉ. निर्मल अग्रवाला की माता), आरबीएल बैंक: समन्वयक आनंद अय्यर, अशोक अग्रवाल: लायंस इम्प्रिंट चेयरमैन, विशेष आकर्षण रहा अजय पोद्दार, जी.एम.टी. कोऑर्डिनेटर 322G द्वारा उन लायंस क्लब/सदस्यों को चांदी के सिक्कों का वितरण, जिन्होंने नए सदस्यों को लायनिज़्म से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई। सशक्त नारीत्व की ओर एक सफल कदम इस संगोष्ठी की संकल्पना एवं संचालन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉ. सुनीता अग्रवाला द्वारा किया गया। उनके नेतृत्व और टीमवर्क ने इस कार्यक्रम को सार्थक, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बनाया। लायंस परिवार ने पुनः यह संकल्प दोहराया कि वह महिलाओं के उत्थान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक योगदान के मार्ग में निरंतर सहयोगी रहेगा।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें