गुवाहाटी. सीमा सुरक्षा बल , गुवाहाटी फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुवाहाटी के साथ एक संयुक्त अभियान में गुवाहाटी (असम) के जालुकबाड़ी क्षेत्र से एक भारतीय तस्कर को एक हुंडई क्रेटा कार के साथ सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्कर के पास से अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 18 करोड़ रूपये की लगभग 09 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया। यह कार्रवाई क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को प्रभावी रूप से रोकने हेतु दोनों एजेंसियों के बेहतरीन समन्वय का प्रतीक है।मणीपुर राज्य से हेरोइन तस्करी से संबंधित विश्वसनीय एवं वास्तविक समय की खुफिया सूचना मिलने पर सीमा सुरक्षा बल, गुवाहाटी फ्रंटियर के जवानों ने एनसीबी, गुवाहाटी के साथ घनिष्ठ समन्वय में 19 नवंबर 2025 को एक विशेष तलाशी अभियान चलाया। इस योजनाबद्ध अभियान के दौरान टीम ने एक भारतीय ड्रग तस्कर को एक हुंडई क्रेटा कार के साथ गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से लगभग 18 करोड़ रूपये मूल्य की लगभग 09 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया ।गिरफ्तार तस्कर को वाहन एवं मादक पदार्थों सहित आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को सौंप दिया गया है। यह सफल अभियान दोनों विभागों की सतर्कता, दक्षता एवं टीमवर्क का सराहनीय उदाहरण है।सीमा सुरक्षा बल अपनी अटल प्रतिबद्धता से न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमा की पवित्रता की रक्षा करने में, बल्कि हर प्रकार के अपराध और तस्करी का अत्यधिक सतर्कता के साथ मुकाबला करने में भी दृढ़संकल्पित है। सीमा सुरक्षा बल राष्ट्र की सुरक्षा और असामाजिक एवं राष्ट्र-विरोधी तत्वों की गतिविधियों को विफल करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
Home
Unlabelled
सीमा सुरक्षा बल ने एनसीबी के साथ संयुक्त अभियान में वाहन सहित गिरफ्तार कर 18 करोड़ रूपये मूल्य की हेरोइन जब्त किया
सीमा सुरक्षा बल ने एनसीबी के साथ संयुक्त अभियान में वाहन सहित गिरफ्तार कर 18 करोड़ रूपये मूल्य की हेरोइन जब्त किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें