गुवाहाटी। भारतीय वायु सेना का 93 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुवाहाटी के ब्रह्मपुत्र नद के ऊपर शानदार एयर शो का आयोजन 8 और 9 नवंबर को किया जाएगा। जिसकी उड़ान का अभ्यास 4 नवम्बर से ही प्रारंभ हो गया है। रोज दोपहर 12:30 बजे से जैसे ही उड़ान का अभ्यास शुरू होता है पूरा नगर विमान की गड़गड़ाहट की आवाज से गूंज उठता है। नगर के लोग उस समय घर, प्रतिष्ठान और कार्यालय से बाहर निकलकर आकाश की ओर देखने लगते हैं। इस वर्ष यह शो काफी दमदार होगा। इसको लेकर फैंसी बाजार के लोगों में काफी उत्सुकता भी बनी हुई है। शो को नगर के किसी भी सुविधाजनक जगह पर खड़े होकर देखा जा सकता है।इसके अलावा लाचित घाट पर विशेष व्यवस्था की गई है। जहां एंट्री पास के अलावा साधारण लोगों के लिए फ्री एंट्री भी होगी। फिर भी फैंसी बाजार एवं आसपास के लोग सुविधाजनक जगह को तलाश करने में लगे हैं। लोग एक दूसरे को सुझाव देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि भरलूमुख ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बने फ्लाईओवर पर भी खड़े होकर इसको सुविधापूर्वक देखा जा सकता है। इसके अलावा पान बाजार ब्रह्मपुत्र घाट, शुक्लेश्वर घाट, उजान बाजार घाट पर भी सुविधापूर्वक इसे देखा जा सकता है। उमानंद मंदिर के टापू से अत्यंत ही रोमांचकारी दृश्य दिखाई देगा। उत्तर गुवाहाटी साइड में ब्रह्मपुत्र नद के तट पर भी खड़े होकर सुविधा पूर्वक इसको देखा जा सकता है। इस बार एयर शो में तेजस, राफेल और सूर्यकिरण का दमदार प्रदर्शन होगा।एयर शो में स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट "तेजस", अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान, और सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के साथ-साथ कई अन्य अग्रिम श्रेणी के विमान आकाश में कौशल और शक्ति का शानदार प्रदर्शन करेंगे।इस वर्ष भारतीय वायुसेना दिवस की थीम अचूक,अभेद्य व सटीक बनाई गई है। वायुसेना की अटूट प्रतिबद्धता, ऑपरेशनल उत्कृष्टता और अद्वितीय सटीकता का प्रतीक है।यह आयोजन केवल एक एयरोबेटिक शो नहीं, बल्कि देश के गौरवशाली वायुसेना इतिहास को नमन करने और पूर्वोत्तर के युवाओं को वायुसेना में कैरियर बनाने की प्रेरणा देने का माध्यम भी होगा।कार्यक्रम में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए वायुसेना और प्रशासन ने विशेष यातायात और सुरक्षा इंतजाम किए हैं। यातायात पुलिस ने भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। दर्शकों के लिए प्रवेश व्यवस्था, पार्किंग और अन्य दिशा-निर्देश भारतीय वायुसेना के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और स्थानीय मीडिया के माध्यम से जारी किये गये है।
!->
भारतीय वायु सेना के 93वें स्थापना दिवस पर गुवाहाटी में शानदार एयर शो 8 ओर 9 नवम्बर को
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें