गुवाहाटी। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन (अभाअमस)गुवाहाटी इकाई की साधारण सभा एवं दिवाली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय सूरजमल जूहारमल सांगानेरिया धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने की।सभा की शुरुआत भगवान अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात असम के महान गायक स्व. भूपेन हजारिका को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।दिवाली मिलन समारोह का शुभारंभ श्रैया बिदासरिया द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम में विविध प्रकार के रोचक खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सभी ने उत्सव का आनंद उठाया।उसी दिन देव दीपावली के पावन अवसर पर सम्मेलन की सदस्याओं ने स्थानीय सीताराम ठाकुरबाड़ी में दीपदान एवं पूजा-अर्चना कर देव दीपावली का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया।कार्यक्रम की संयोजिकाएँ आंचल खेमका और प्रियंका तोदी रहीं, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की सफलता में संस्थापक एवं सलाहकार स्नेहल बिदासरिया, सचिव अनिसा अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष खुशबु मोर का विशेष सहयोग रहा।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें