गुवाहाटी। महानगर गुवाहाटी में स्थित शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय को बच्चों के लिए सजाया गया। इस उपलक्ष्य में पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर छोटे बाल विद्यार्थियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों के लिए मनोरम गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भव्य एवं आकर्षक बनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर कविता पाठ करके विद्यार्थियों को चरित्रवान एवं भविष्य में अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
अंत में सहायक कर्मचारियों ने भी विद्यालय की बाल सेना के लिए गीत प्रस्तुत कर बाल दिवस को यादगार बनाया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें